14 Nov 2011

ये सिलसिला


ये सिलसिला 

ये भागती दौड़ती सड़कें पूछती हैं मुझसे 
अभी कुछ रोज़ पहले तो मुस्कुराहटों को अपनाया था तुमने 
अभी कुछ रोज़ पहले तो अतीत को भुलाया था तुमने 
फिर इन गाड़ियों की भीड़ में, इन लोगों के शोर में 
ये कैसा तन्हाई का सिलसिला है 

ये हवा में लहलहाते हुए पेड़ पूछते हैं मुझसे 
अभी कुछ रोज़ दिन पहले तो उड़ान दी थी सपनों को तुमने 
अभी कुछ रोज़ पहले तो फिर अपनाया था अपनों को तुमने 
फिर आज इस खुशियों के इस ठिकाने में, रात के इस शामियाने में 
ये कैसा आंसुओं का ज़लज़ला है.

ये अँधेरे रास्तों पर टिमटिमाती रौशनी पूछती है मुझसे 
अभी कुछ रोज़ पहले तो जगमगाना सीखा था तुमने 
अभी कुछ रोज़ पहले तो झिलमिलाना सीखा था तुमने 
फिर महकी सी इन हवाओं में, खामोश सी इन फिजाओं में 
कैसा ये उदासी का कहकहा है.

12 Nov 2011

कुछ सवाल

 
कुछ सवाल
 
कुछ सवाल हैं जो मन में उफान मचाते हैं,
सोचते  हैं अब बता दें आपको.
क्या मालूम इन सवालों से  कुछ आराम मिल जाए.
 क्या मालूम इन वीरानियों को अंजाम मिल जाए.
 
जब मोहब्बत के आगोश में खोये थे हम,
तब आपके दिल में भी वही जज़्बात खिल रहे थे ना?
मेरी आँखों के अनगिनत ख्वाबों में जब समाये थे आप,
तब आपके ख्यालों में भी वही बात चल रही थी ना?
चाहे सब ना कहा हो हमने इक दूजे से,
पर कुछ सच  तो था ना?
कुछ पल का था या ज़िन्दगी भर का,
पर रिश्ता था तो सही ना?
आने वाले कल का रुख तो नहीं जानते हम,
बस इतना बता दो  बीते हुए कल में दो कुछ था तो सही ना?

An ode

Your presence ripples the air around me
At times, I feel that you are calling me.
Somewhere your love encompasses me,
May be not in this time, may be not right now.
But somewhere you do care for me.
Distance may severe your connection with me,
The world may dictate your actions regarding me,
But at sometime you will come to me.
With the faith in your heart, and trust in your eyes,
sometime you will reach for me.
Dreams about you shadow my existence.
At times it pains, at times it makes me smile.
How should I decipher your actions.
Daily my mind and heart wage a war,
Believe me, when I say I can't go alone so far.
I need you to solidify my belief.
I need you to give me relief.